Ukhane in Hindi for Female हे खास महिलांसाठी लिहिले गेले आहेत. हिंदी उखाणे तुम्हाला इंटरनेटवर फार कमी बघायला मिळतील. आम्ही नवीन नवीन उखाणे या वेबसाईटच्या माध्यमातून तुमच्यापर्यंत पोहोचवण्याचा प्रयत्न करत आहोत. तुम्हाला जर हे उखाणे आवडले असतील तर नक्कीच आपल्या मित्र परिवारांसोबत शेअर करा.
1- सदियोसे लंबी है हमारी, प्रेम कहानी,
________________ जी का नाम लेति हुँ, आज मेरी जुबानी.
2- आपके इश्क मे, मेरा दिल फना है,
बहुत सारे रिश्ते आये शादी के, लेकिन हमने _____________ जी को चुना है.
3- नसीब में जो लिखा है, वही मिलेगा साथी,
_____________ जी का नाम लेती हू, सुनो सारे बाराती.
4- रब कि मर्जी, से दिल दिया है तुझे,
_________ जी का नाम लेती हू, आपके घर ले चलो मुझे.
5- आपके बिना मेरा, दिल नही लगता है यारा,
__________________ तुमहि हो मेरी शाम, और सुबह का तारा.
6- आज इनसे शादी करके, पूरी हुई है मेरी दुआ,
_______________ जीका नाम लेतिहुँ, सुनो उनकी सारी बुआ.
7- मैंने अपने दिल पर, लिख दिया है आपका नाम,
__________________ जी का नाम लेती हुँ, जय श्री राम.
8- आधा तेरा इश्क, आधा मेरा,
___________ जी के साथ, आज मंडप मे लिया ७ फेरा.
9- शादी किसके साथ होगी, उसकी लगीथी आस,
______________ जी का नाम लेती हु, आप सभी के लिये खास.
10- तुम सामने सचमे हो, या कोई सपना,
_______________ जीने आज शादी करके, मुझे बना लिया अपना.

11- सोच रखा था, शादी करूंगी उसीसे,
_______________ जी का नाम लेतिहुँ, सारा परिवार झूम आया है ख़ुशी से.
12- मैं ना समझू, जाने कैसे तू मेरा हुआ,
________________ जी का नाम लेती हूँ, आप सभी की दुआ.
13- तुझसे पहले न कुछ था, न बाद तेरे,
________________ आज से आप, पति परमेश्वर हो मेरे.
14- कुछ बातें अधूरी थी, अब हो जाएगी पूरी,
_____________________ दिखते हैं झगड़ालू , पर है मीठी छुरी.
15- तू लहर, और मै पानी,
________________ मेरे राजा, और मै उनकी राणी.
16- खुद से भी ज्यादा, तुमसे हुआ है मुझे प्यार,
______________ सिर्फ मेरे पती नहीं, दोस्त भी है यार.