तेरे हंसते हुए दिल में कभी गम न हो
तेरी मुस्कुराते चेहरे पे ख़ुशी कभी कम न ही
तुम्हारी आंखे कभी दुःख से नम न हो
जब दुखी हो तुम उस का कारण हम ना हो
थोड़ा दूर मेरे साथ साथ चलो,
हम सारी कहानी आपको कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे मेरी आँखों से,
वो बात हम मुंह जबानी कह देंगे
इस दुनिया का सबसे महँगा तोहफ़ा एक अच्छा हमसफ़र जो की क़िस्मत से मिलता है क़ीमत से नहीं
गुलाब की महकती ख़ुशबू हो तुम,
पीने वालों का पहला जाम हो तुम,
ज़िंदगी की हर सांस पे तेरा नाम हो
सीने में छुपाए फिरते हैं
हम यादें तुम्हारी,
ज़िन्दगी में प्यार से
लिखेंगे कहानी हमारी
ज़िंदगी मैं यदि फ़ायदा उठाना है तो मौके का उठाओ मजबूरीयो का नहीं
मुस्कान का कोई मोल नहीं ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं ,
लोग तो मिल जाते है हर रास्ते पे ,
लेकिन हर कोई तुम्हारी जैसा अनमोल नहीं होता
प्यार ज़िद से नहीं
क़िस्मत से मिलता है मेरे दोस्तों
वरना दुनिया का मालिक
राधा के बिना नहीं रहता।
पहले प्यार का
क़िस्सा भी अजीब है दोस्तों।
उसे भूलना बस मैं नहीं
पाना क़िस्मत मैं नहीं।
Leave feedback about this