Republic Day Speech In Hindi : गणतंत्र दिवस पर भाषण
आदरणीय प्रिंसिपल सर , आदरणीय शिक्षकगण मेरे साथियों और मेरे देशवासियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाए आज २६ जनवरी के शुभ अवसर पर मैं दो शब्द कहना चाहता हूँ / चाहती हूँ हमारा देश जब १५ अगस्त १९४७ में अग्रजों की ग़ुलामी से आज़ाद हूवा उस समय भारत के पास कोई संविधान नहीं था काफ़ी विचार विमर्श करने बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मुख्य नेतृत्व मैं एक कमेटी का गठन हुवा और भारत के संविधान जा एक प्रारंभिक मूल लेख तैयार किया गया इसको तैयार करने मैं २ साल ११ महीने और १८ दिन का समय लगा गहन विचार विमर्श के बाद संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया इस संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे उनको सोप दिया गया और २६ नवम्बर १९४९ मैं इसे अपनाया गया लेकिन २६ जनवरी १९५० मैं इसे प्रभावी रूप से लागू कर दिया इसलिए आज का दिन हमारे लिए बड़ा महत्वपूर्ण दिन है यह दिन हमे भारत गणराज्य की स्थापना की याद दिलाता है आज की दिन हम सभी देश के वीर हुतात्मे सभी को याद करके और देश के लिए जो हमारे शहीद जवान उनको हम याद करके आज के दिन का २६ जनवरी का भाषण यह पर समाप्त करता हू / करती हु
जय हिन्द
जय भारत
जय जवान माय किसान
Leave feedback about this